Latest Updates-श्रेयस अय्यर फिट, पहले IPL मैच से करेंगे कप्तानी: जल्द ही KKR का कैम्प जॉइन करेंगे; रणजी फाइनल में 2 दिन फील्ड पर नहीं उतरे थे

Latest Updates-श्रेयस अय्यर फिट, पहले IPL मैच से करेंगे कप्तानी:

Latest Updates-श्रेयस अय्यर फिट, पहले IPL मैच से करेंगे कप्तानी: जल्द ही KKR का कैम्प जॉइन करेंगे; रणजी फाइनल में 2 दिन फील्ड पर नहीं उतरे थे

Latest Updates-श्रेयस अय्यर फिट, पहले IPL मैच से करेंगे कप्तानी: जल्द ही KKR का कैम्प जॉइन करेंगे; रणजी फाइनल में 2 दिन फील्ड पर नहीं उतरे थे

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर फिट हैं और पहले मैच से कप्तानी करते नजर आएंगे। वह केकेआर कैंप से जुड़ेंगे. दरअसल, रणजी फाइनल में मुंबई के लिए खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने चौथे और पांचवें दिन विदर्भ की दूसरी पारी में फील्डिंग नहीं की, जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि वह आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं।

केकेआर के सूत्र ने दैनिक भास्कर को बताया कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हैं. एहतियात के तौर पर वह रणजी फाइनल के आखिरी दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे। वह जल्द ही टीम से जुड़ेंगे.

फाइनल में 95 रन की पारी खेली

श्रेयस अय्यर ने रणजी फाइनल में विदर्भ के खिलाफ दूसरी पारी में 111 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली. हालांकि, पहली पारी में सिर्फ 7 रन ही बन सके.

Latest Updates-श्रेयस अय्यर फिट,

पिछले सीजन आईपीएल से बाहर थे

श्रेयस अय्यर पिछले साल पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए थे. दरअसल, वह पिछले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज की प्रेरणा बनीं. इसी वजह से केकेआर ने नितीश राणा को कप्तान बनाया. वहीं, वह पिछले साल 7 जून को इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी उपलब्ध नहीं थे.

सिर्फ आधे घंटे बाद ही हुआ दर्द

रणजी ट्रॉफी फाइनल में करीब आधे घंटे तक बल्लेबाजी करने के बाद श्रेयस अय्यर को पीठ में दर्द की शिकायत हुई. सूत्र ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी चोट के बारे में टीम को जानकारी दी थी. अब फिर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि, इससे पहले एनसीए मेडिकल टीम के प्रमुख नितिन पटेल ने उन्हें फिट घोषित किया था।

केकेआर का पहला मैच 23 मार्च को

चोट के कारण श्रेयस अय्यर अब आईपीएल 2024 के कुछ मैच मिस कर सकते हैं। उनकी चोट कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. क्योंकि आईपीएल शुरू होने में अब सिर्फ एक हफ्ता ही बचा है. केकेआर को अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलना है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनकी जगह कप्तानी कौन करेगा?

ये भी पढ़ें-IPL 2024-Risbh Pant की कप्तानी पर असमंजस:

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *