Latest-वर्ल्डकप से पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाजी कोच बने जावेद: 2009 में पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियन बनाया,
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को टीम का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.
Latest-वर्ल्डकप से पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाजी कोच बने जावेद:
क्रिकेट श्रीलंका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. जावेद ने 163 वनडे और 22 टेस्ट खेले और 1992 में विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम के सदस्य भी थे।
UAE और Pakistan भी टीम के साथ काम कर रहे हैं
जावेद ने पाकिस्तान और यूएई के साथ भी काम किया है। वह पाकिस्तान के बॉलिंग कोच रह चुके हैं. 2009 में जब पाकिस्तान ने इंग्लैंड में टी20 वर्ल्ड कप जीता था तब आकिब टीम के बॉलिंग कोच थे.2009 में पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियन बनाया,
इसके अलावा वह यूएई के कोच भी रह चुके हैं और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ भी काम कर चुके हैं. यूएई में उनके कार्यकाल के दौरान टीम ने वनडे और अंतरराष्ट्रीय टी20 खेलने का दर्जा हासिल किया। 2015 में आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप में जगह बनाई और 2014 में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के क्वालीफायर में भी हिस्सा लिया.
अंडर-19 पाकिस्तान टीम के कोच रह चुके हैं
जावेद 2004 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम के कोच थे। वह पाकिस्तान प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स के क्रिकेट निदेशक और मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं। टीम आखिरी स्थान पर है.
ये भी पढ़ें-IPL 2024-Risbh Pant की कप्तानी पर असमंजस:
ये भी पढ़ें-Latest Updates-श्रेयस अय्यर फिट, पहले IPL मैच से करेंगे कप्तानी: