Jaiswal-Rohit’s Fifty धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड 218 पर ऑलआउट:भारत का स्कोर 135/1,
धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने एक विकेट पर 135 रन बना लिए। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 83 रन से पीछे रही। रोहित शर्मा 52 और शुभमन गिल 26 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। यशस्वी जायसवाल 58 बॉल पर 57 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए एकमात्र विकेट शोएब बशीर ने लिया।
HPCA स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। जैक क्रॉले 79 रन बनाकर आउट हुए। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके, इसलिए टीम 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
भारत से पहली पारी में कुलदीप यादव ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए। एक सफलता रवींद्र जडेजा को भी मिली।
Jaiswal-Rohit’s Fifty
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी 18वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने शोएब बशीर के खिलाफ सिंगल लेकर 77 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। रोहित टेस्ट करियर में 11 शतक भी लगा चुके हैं। वहीं टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 56 बॉल पर अर्धशतक लगाया। यशस्वी के करियर की यह चौथी टेस्ट हाफ सेंचुरी है।
इंग्लैंड की पारी 218 रन पर समाप्त
भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉले (79) ने अर्धशतक लगाया। क्रॉले के टेस्ट करियर की यह 14वीं फिफ्टी है। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए। वहीं, 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।
पहले सेशन में इंग्लैंड के 2 विकेट गिरे
इंग्लैंड ने पहले दिन के पहले सेशन में 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए। सेशन में बेन डकेट 27 और ओली पोप 11 रन बनाकर आउट हुए। भारत से दोनों विकेट कुलदीप यादव ने लिए।
दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने छह विकेट गंवाए
दूसरा सेशन भारत के नाम रहा। इंग्लैंड ने पहले दिन के दूसरे सेशन में छह विकेट गंवाए। इसमें जैक क्रॉले, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, टॉम हार्टले और मार्क वुड का विकेट शामिल है।
तीसरे सेशन में इंग्लैंड ऑलआउट
दूसरे सेशन में शानदार खेलने के बाद तीसरा सेशन भी भारत के नाम रहा। इस दौरान इंग्लैंड के दो विकेट गिरे और टीम ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी खेलनी शुरू की। यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए। तीसरा सेशन यानी दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 135/1 रहा।
पडिक्कल का डेब्यू
टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए। आकाश दीप की जगह जसप्रीत बुमराह ने वापसी की। वहीं रजत पाटीदार इंजरी के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए, उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल ने डेब्यू किया। वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 314वें खिलाड़ी बने। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने डेब्यू कैप सौंपी
Jaiswal-Rohit’s Fifty धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड 218 पर ऑलआउट:भारत का स्कोर 135/1,
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान),
जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।
ये भी पढ़ें-Top moments of RCB vs MI match.
और जानने के लिए क्लिक करें-sportskhabarr – current sports news
Pingback: WPL-2 में मुंबई इंडियंस की चौथी जीत: