Strengths and weaknesses of SRH: हेड की बल्लेबाजी आक्रामक बनी हुई है, कमिंस-उनादकट के आने से गेंदबाजी मजबूत हुई;

Strengths and weaknesses of SRH:

Strengths and weaknesses of SRH: हेड की बल्लेबाजी आक्रामक बनी हुई है, कमिंस-उनादकट के आने से गेंदबाजी मजबूत हुई;

Strengths and weaknesses of SRH:

पिछले सीजन में सबसे निचले पायदान पर रही सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन बनाने वाले पैट कमिंस को कप्तान नियुक्त किया है। टीम ने लगातार चौथे सीजन में कप्तानी में बदलाव किया है। इससे पहले टीम की कमान एडेन मार्कराम संभाल रहे थे.

हैदराबाद की टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को कोलकाता में कोलकाता के खिलाफ करेगी. टीम को पहले 2 हफ्ते में चार मैच खेलने हैं.

पैट कमिंस को 20 करोड़ रुपए में खरीदा; हसरंगा, हेड, उनादकट और आकाश को सस्ते में खरीदा

नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 30.80 करोड़ रुपये खर्च कर 6 खिलाड़ियों को खरीदा. इनमें 4 कैप्ड खिलाड़ी थे और चारों ही बेहतरीन हैं। टीम 20.50 करोड़ रुपये के पैट कमिंस को कप्तानी भी सौंप सकती है. वानिंदुहसारंगा, हेड, उनादकट और आकाश सिंह बहुत कम कीमत पर टीम का हिस्सा बने।

हसरंगा टेस्ट संन्यास से लौट आए हैं और उन्हें बांग्लादेश में दो मैचों की श्रृंखला के लिए 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। यह सीरीज 4 अप्रैल तक चलेगी. इस कारण वह आईपीएल के पहले तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

मयंक त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा और एडेन मार्कराम पहले से ही टीम में हैं। विकेटकीपिंग में ग्लेन फिलिप्स और हेनरिक क्लासेन जैसे नाम हैं, जबकि गेंदबाजी की कमान उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट के पास है।

संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट।
प्रभाव- वाशिंगटन सुंदर.

Strengths and weaknesses of SRH:

Strength

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को 2 आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले बेहतरीन ऑलराउंडर पैट कमिंस को फ्रेंचाइजी ने कप्तान के तौर पर 20 करोड़ रुपये में खरीदा है. टीम को कमिंस के रूप में एक बेहतरीन ऑलराउंडर और लीडर मिला है।

हेड के आने से बल्लेबाजी में आक्रामकता आई। टीम के पास राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल और एडेन मार्करम जैसे बल्लेबाज हैं। ऐसे में हेड के जुड़ने से बल्लेबाजी और मजबूत हो गई है. इतना ही नहीं टीम की बल्लेबाजी आक्रामक हो गई है.

हसरंगा-उनादकट उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गेंदबाजों के साथ टीम में गेंदबाजी विकल्प बढ़ा रहे हैं। ऐसे में उनादकट और स्पिन ऑलराउंडर हसरंगा के आने से गेंदबाजी मजबूत हो गई है.

Weakness

नेतृत्व में बार-बार बदलाव का असर: फ्रेंचाइजी लगातार अपना नेतृत्व बदल रही हैं। इस साल कप्तान के साथ कोच भी बदल दिया गया है. ऐसे में नेतृत्व में लगातार बदलाव का असर प्रदर्शन पर दिख सकता है.

भारतीय बल्लेबाजों की हो सकती है कमी टीम में कोई बड़ा भारतीय बल्लेबाज नहीं है. ऐसे में हैदराबाद को भारतीय बल्लेबाज की कमी महसूस हो सकती है. सभी विदेशी बल्लेबाज टॉप क्लास हैं, ऐसे में प्लेइंग-11 को लेकर असमंजस बढ़ जाएगा.

मध्यक्रम कमजोर: हैदराबाद के मध्यक्रम में कमजोरी नजर आ रही है. फजल हक फारूकी के अलावा कोई विशेषज्ञ स्पिनर नहीं है. ऐसे में टीम को कुछ मैचों में संघर्ष करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-IPL-2024 Rohit से कप्तानी छीनने के सवाल पर हार्दिक चुप्पी:
ये भी पढ़ें-Top 5 richest cricket league in the world;

और जानने के लिए क्लिक करें-sportskhabarr – current sports news

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *