IPL still behind International T20: एक ओवर में नहीं लगे 6 छक्के, अभी तक 300+ का स्कोर भी नहीं बना!
Indian प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 17वां सीजन 2 दिन बाद शुरू है। 2008 से अब तक लीग के 16 सीजन हो चुके हैं। इनमें 1,000 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। हर साल नए रिकॉर्ड बनते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कुछ RECORD ऐसे भी हैं जो अब तक इस लीग में नहीं बने हैं।
आईपीएल में अभी तक 300+ का स्कोर भी नहीं बना. इतना ही नहीं एक ओवर में नहीं लगे 6 छक्के. आइए ऐसे ही टॉप-5 रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1. उच्चतम स्कोर: नेपाल ने 300+ रन बनाए
आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बेंगलुरु ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था. तब Bengaluru ने 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे. अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक तीन बार इससे बड़ा Score बन चुका है. साल 2023 में ही नेपाल ने पहली बार टी-20 इंटरनेशनल में मंगोलिया के खिलाफ 300+ का स्कोर बनाया. हालांकि ये रिकॉर्ड आईपीएल 2023 के बाद बना है.
आईपीएल 2023 से पहले सबसे बड़ा स्कोर Afghanistan ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ (278/3) बनाया था. इस मैच में हजरतुल्लाह जजई ने 16 छक्कों की मदद से 162* रन बनाए थे. ये भी अभी तक टूटा नहीं है.
2. डबल हैट्रिक: आईपीएल में कभी नहीं, इंटरनेशनल टी-20 में चार बार
आईपीएल में अब तक कोई भी खिलाड़ी Double हैट्रिक नहीं ले सका है. लगातार 4 गेंदों पर चार Wicket लेने को डबल हैट्रिक कहा जाता है। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में ऐसा 4 बार हो चुका है. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और अफगानिस्तान के राशिद खान ने साल 2019 में, आयरलैंड के कर्टिस कैंपर ने साल 2021 में और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने साल 2022 में यह उपलब्धि हासिल की है। आईपीएल में यह रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं बना सका है।
3. सबसे तेज अर्धशतक: 2023 में यशस्वी एक गेंद पीछे रहे
टी20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. उन्होंने 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया. यह रिकॉर्ड इंटरनेशनल या आईपीएल में नहीं टूटा है.
हालांकि, पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल इस रिकॉर्ड को तोड़ने से 2 गेंद दूर थे और रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक गेंद दूर थे। 11 मई 2023 को, जयसवाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 13 गेंदों में 50 रन बनाए।
4. सबसे बड़ी साझेदारी: आईपीएल जोड़ी 29 रन दूर
आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी आरसीबी के विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ थी। दोनों ने मिलकर 229 रन जोड़े थे। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार 229 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हुई है.
साल 2019 में अफगानिस्तान के उस्मान गनी और हजरतुल्लाह जजई के बीच आयरलैंड के खिलाफ 236 रनों की साझेदारी हुई थी. वहीं, 15 फरवरी 2024 को चीन के खिलाफ दो जापानी बल्लेबाजों ने नाबाद 258 रन की साझेदारी की.
5. एक ओवर में 6 सिक्सर: इंटरनेशनल टी-20 में दो बार लग चुके हैं
IPL still behind International T20:
आईपीएल में कोई भी बल्लेबाज एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाने में सफल नहीं हो पाया है. अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में यह भुगतान दो बार किया गया है. इस अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने ऐसा किया है.IPL still behind International T20:
IPL 2024 अपडेट्स:
विली शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे। विली इस सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) टीम का हिस्सा हैं। लखनऊ ने उन्हें पिछले साल दिसंबर की नीलामी में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया था। लखनऊ के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मार्क वुड भी नहीं खेलेंगे
विली एलएसजी के लिए अनुपलब्ध रहने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी होंगे। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए ईसीबी ने मार्क वुड को खेलने से मना कर दिया था. वुड की जगह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शामर जोसेफ को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन विली की जगह अभी किसी को नहीं चुना गया है.
ये भी पढ़ें-Top 5 richest cricket league in the world;
ये भी पढ़ें-Strengths and weaknesses of SRH:
और जानने के लिए क्लिक करें-sportskhabarr – current sports news