SRH vs KKR second match in IPL today: दोनों टीमों के कप्तान नए
Indian प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार को उद्घाटन समारोह के बाद पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का पहला डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) आज खेला जाएगा.
SRH vs KKR second match in IPL today:
कलक्ट्रेट में पहले मैच में Punjab Kings का सामना Delhi Capitals से दोपहर 3:30 बजे पैलेस में होगा. वहीं, Kolkata में 2 बार की चैंपियन KKR का मुकाबला 2016 की चैंपियन से SRH होगा. स्टोरी में जानेंगे दूसरे मैच के बारे में…
2 Team के Captain पहली बार कमान संभालेंगे
Kolkata नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल इतिहास का पहला मैच 2008 में खेला था. जिसमें ब्रेंडन मैकुलम ने टीम के लिए 158 रन की पारी खेली थी. तब से टीम ने दो बार 2012 और 2014 में खिताब जीता है और 2021 में उपविजेता रही। अब टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उतरेगी, जो पहली बार केकेआर की कमान संभालेंगे। वह पहले भी दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं.
वहीं 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने 2013 में आईपीएल खेलना शुरू किया था. इससे पहले हैदराबाद सिटी टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स था, जिसने एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में 2009 में खिताब जीता था. इसके बाद 2016 में डेविड वॉर्नर ने टीम को चैंपियन बनाया. अब ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैदराबाद की कमान संभालेंगे जिनके कंधों पर 8 साल बाद टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी है. कमिंस पहली बार आईपीएल में कप्तानी करेंगे.
रसेल हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा Wicket लेने वाले गेंदबाज रहे
कोलकाता के आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 17 विकेट लिए हैं. जो कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा है. उनके बाद सुनील नरेन के नाम 11 विकेट हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें 22 मैच खेलने पड़े.
बल्लेबाजों में उपकप्तान नीतीश राणा टॉप पर हैं. उन्होंने 15 Match में 537 Run बनाए हैं. उनके बाद Manish पांडे ने 14 मैचों में 351 रन बनाए हैं. ये चार खिलाड़ी आज भी हैदराबाद के खिलाफ चमक सकते हैं.
भुवनेश्वर ने कोलकाता के खिलाफ खूब विकेट लिए हैं
हैदराबाद के मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम कोलकाता के खिलाफ 27 मैचों में 32 विकेट हैं। जो आईपीएल में सबसे ज्यादा है. अगर हैदराबाद को आज जीतना है तो भुवी का चलना बहुत जरूरी है. उनके बाद थंगारासु नटराजन ने सिर्फ 7 मैचों में 11 विकेट लिए हैं.
बल्लेबाजों में राहुल त्रिपाठी और मयंक अग्रवाल टॉप पर हैं. दोनों ने कोलकाता के खिलाफ 308-308 रन बनाए हैं. दोनों के नाम केकेआर के खिलाफ 2-2 अर्धशतक भी हैं.
आमने-सामने कोलकाता आगे
कोलकाता और हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक 25 मैच खेले जा चुके हैं. हैदराबाद ने 9 और कोलकाता ने 15 में जीत हासिल की. दोनों के बीच भी मैच टाई रहा.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हैदराबाद का रिकॉर्ड और भी खराब है. टीम ने यहां 9 मैच खेले और सिर्फ 3 में जीत हासिल कर सकी। घरेलू मैदान पर कोलकाता ने 81 में से 47 यानी 54% मैच जीते हैं।
पिच रिपोर्ट
कोलकाता की पिच स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों के लिए मददगार साबित होती है. लेकिन पिछले सीजन में यहां खूब रन बने थे. बल्लेबाजों के लिए मददगार पिचें थीं, लेकिन इस बार यहां स्पिन हावी हो सकती है. क्योंकि घरेलू टीम के पास वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और सुयश शर्मा जैसे टॉप क्लास स्पिनर हैं.
मौसम स्थिति
शनिवार शाम को कोलकाता में गर्मी रहेगी, बारिश की कोई संभावना नहीं है. दूसरी पारी में ओस गिर सकती है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम चेज़ करना चाहेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, वानिंदु हसरंगा/ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक/जयदेव उनादकट।
प्रभाव: वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद।
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज़/फिल साल्ट (विकेटकीपर), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
प्रभाव: सुयश शर्मा, मनीष पांडे।
ये भी पढ़ें-IPL still behind International T20:
ये भी पढ़ें-Captain of Csk in IPL 2024:
और जानने के लिए क्लिक करें-sportskhabarr – current sports news
SRH vs KKR second match in IPL today: SRH vs KKR second match in IPL today: SRH vs KKR second match in IPL today: SRH vs KKR second match in IPL today: SRH vs KKR second match in IPL today: