Captain Hardik Pandya trolled: रोहित को फील्डिंग के लिए बाउंड्री पर लगाया गया;
IPL-2024 में 5 बार की चैंपियन (MI) को अपने पहले ही Match में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद Team के नए Captain Hardik Pandya को सोशल मीडिया पर खूब Troll किया जा रहा है.
पंड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूर्व एमआई कप्तान रोहित शर्मा को फील्डिंग पोजीशन बता रहे हैं और रोहित इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. इसके बाद Social Media पर फैन्स ने Hardik को Notice किया और उन्हें खूब ट्रोल किया।
इससे पहले स्टेडियम में कुछ फैंस उनके नाम पर हूटिंग भी करते नजर आए. साथ ही फैंस रोहित के समर्थन में पोस्टर लेकर स्टेडियम पहुंचे. जिस पर ‘रोहित शर्मा कैप्टन फॉरएवर’ और ‘मुंबई चा राजा रोहित शर्मा’ जैसे नारे लिखे हुए थे। हार्दिक पंड्या को आईपीएल-2024 सीजन से एमआई का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।
रोहित को फील्डिंग के लिए बाउंड्री पर लगाया गया;
गुजरात की पारी के आखिरी ओवर में पंड्या जेराल्ड कोएत्जी को गेंदबाजी करने आए. इस दौरान पंड्या ने Rohit को Boundry पर जाने का इशारा किया. इस पर रोहित ने इशारा किया, क्या मैं जाऊं? इसके बाद पंड्या ने साफ कर दिया कि आपको जाना चाहिए. इसके बाद Rohit फील्डिंग के लिए लॉन्ग ऑन की ओर जाते हैं और वहीं खड़े हो जाते हैं। बाउंड्री पर जाने के बाद भी पंड्या रोहित को 2 से 3 बार अपनी जगह से हटाते हैं.
रोहित की जगह उनकी कप्तानी को फैंस पचा नहीं पा रहे हैं.
आईपीएल 2024 की मिनी नीलामी से पहले, एमआई ने पंड्या को गुजरात टाइटन्स को बेच दिया था। गुजरात के लिए दो सीजन खेलने के बाद पंड्या मुंबई लौट आए. इसके बाद MI ने पांच बार ट्रॉफी जीत चुके रोहित को हटाकर पंड्या को टीम का नया कप्तान बना दिया. ये बात फैंस को पसंद नहीं आई और वो लगातार हार्दिक को ट्रोल करते रहे.
वह खुद बुमराह की जगह पहला ओवर फेंकने आए.
पंड्या ने पहला Over जसप्रीत बुमराह को नहीं दिया और खुद नई गेंद से पहला ओवर फेंकने आए. जो काफी हैरान करने वाला फैसला था. पंड्या-ल्यूक की जोड़ी नई गेंद से Wicket नहीं ले सकी.
Gujrat ने मुंबई को 6 Run से हराया
रविवार रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। Gujrat ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 Over में 6 Wicket पर 168 Run बनाए. जवाब में MI 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें-Captain of Csk in IPL 2024:
ये भी पढ़ें-RR vs LSG Today IPL Match:
और जानने के लिए क्लिक करें-sportskhabarr – current sports news