IPL 2024 Moments; Dhoni ने 2.27 मीटर डाइव लगाकर पकड़ा कैच:

IPL 2024 Moments; Dhoni ने 2.27 मीटर डाइव लगाकर पकड़ा कैच:
IPL 2024 Moments; Dhoni ने 2.27 मीटर डाइव लगाकर पकड़ा कैच:

IPL 2024 Moments; Dhoni ने 2.27 मीटर डाइव लगाकर पकड़ा कैच:

IPL 2024 Moments; Dhoni ने 2.27 मीटर डाइव लगाकर पकड़ा कैच:
IPL 2024 Moments; Dhoni ने 2.27 मीटर डाइव लगाकर पकड़ा कैच:

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मंगलवार को आईपीएल में अपना दूसरा मैच जीता। टीम ने 17वें सीजन के अपने दूसरे घरेलू मैच में गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा दिया. मैच में 42 साल के एमएस धोनी ने 2.27 मीटर गोता लगाकर बेहतरीन कैच लपका.

चेन्नई के लिए आईपीएल में पहली गेंद खेलने वाले समीर रिजवी ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया. वहीं, गुजरात के डेविड मिलर और विजय शंकर की मिसफील्ड के कारण सीएसके के बल्लेबाजों ने 4 रन बनाए।

1. गायकवाड़ ने पहले ओवर में साई किशोर का कैच छोड़ा

Match के पहले Over की 5वीं गेंद पर Sai Kishore ने स्लिप में चेन्नई के Captain का आसान कैच दे दिया. गुड लेंथ के बाहर जा रही गेंद ने ऋतुराज के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और गेंद साई किशोर के हाथों में चली गई. लेकिन साई कैच नहीं पकड़ सके और गायकवाड़ को जीवनदान मिल गया. उन्होंने इसका फायदा उठाया और 36 गेंदों पर 46 रन बनाए.

IPL 2024 Moments; Dhoni ने 2.27 मीटर डाइव लगाकर पकड़ा कैच:
IPL 2024 Moments; Dhoni ने 2.27 मीटर डाइव लगाकर पकड़ा कैच:

2. Dhoni ने 2.27 मीटर डाइव लगाकर पकड़ा कैच: 

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने विजय शंकर को आउट करने के लिए शानदार डाइविंग कैच लपका। इसके लिए धोनी ने 2.27 मीटर की दूरी पर 0.6 सेकंड का रिकॉर्ड बनाया।

8वें ओवर में डेरिल मिचेल ने फेम के बाहर गुड लेंथ गेंद फेंकी. गेंद शंकर के बल्ले से टकराकर विकेट के पीछे चली गई. धोनी ने डाइविंग कैच और कैच की तरह अपना सर्टिफिकेट लिया।

3. रहाणे ने आगे डाइव लगाकर कैच पकड़ा.

चेन्नई के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। यह कैच टाइटंस की पारी के 12वें ओवर के दौरान आया, जब डेविड मिलर ने तुषार देशपांडे के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की।

मिडविकेट की ओर शॉट खेलते समय मिलर टाइम नहीं कर सके। फील्डिंग कर रहे अजिंक्य रहाणे दौड़ते हुए आगे आए और कैच पकड़ लिया. मिलर 16 गेंदों पर 21 Run बनाकर Out हुए.

4. पहली गेंद पर रिजवी का छक्का

IPL 2024 Moments; Dhoni ने 2.27 मीटर डाइव लगाकर पकड़ा कैच:
IPL 2024 Moments; Dhoni ने 2.27 मीटर डाइव लगाकर पकड़ा कैच:

Sameer Rizvi ने आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई के लिए डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. दूसरे मैच में उन्हें पहली बार बल्लेबाजी का मौका मिला और राशिद खान गेंदबाजी के लिए सामने आये. रिजवी ने पहली ही गेंद पर राशिद के खिलाफ स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का जड़ दिया. रिजवी ने 6 गेंदों पर 14  बनाए.

5. दीपक चाहर का बाउंसर साहा के हेलमेट पर लगा

दीपक चाहर की गेंद Gujrat के विकेटकीपर-ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान Shah के हेलमेट पर लगी. 5वां ओवर फेंकने आए चाहर की दूसरी गेंद रिद्धिमान साहा के हेलमेट पर लगी. अगली ही गेंद पर साहा 21 रन बनाकर आउट हो गए. चाहर ने उन्हें तुषार देशपांडे के हाथों कैच कराया। साहा के Out होने के बाद Gujrat के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए और टीम का स्कोर 2 विकेट पर 34 रन हो गया.

6. दुबे ने अपनी पारी की शुरुआत लगातार दो छक्कों से की.

CSK की पारी के 11वें ओवर में Sai Kishore ने अजिंक्य रहाणे को आउट किया. इसके बाद शिवम दुबे बल्लेबाजी करने आए. दुबे ने Kishore की पहली दो गेंदों पर लगातार दो Six लगाए. पहली गेंद फुल लेंथ और ऑफ स्टंप के बाहर थी. दुबे ने सामने की तरफ Six लगाया. दूसरी गेंद Stump की लाइन में गुड लेंथ पर रही, इस बार दुबे ने मिडविकेट दिशा में छक्का जड़ दिया.

IPL 2024 Moments; Dhoni ने 2.27 मीटर डाइव लगाकर पकड़ा कैच:
IPL 2024 Moments; Dhoni ने 2.27 मीटर डाइव लगाकर पकड़ा कैच:

7. मिस फील्ड पर रहाणे-गायकवाड़ ने बनाए 4 रन

IPL 2024 Moments; Dhoni ने 2.27 मीटर डाइव लगाकर पकड़ा कैच:
IPL 2024 Moments; Dhoni ने 2.27 मीटर डाइव लगाकर पकड़ा कैच:

9वें ओवर में Sai Kishore की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने डीप Mid Wicket की ओर Shot खेला. जहां डेविड मिलर और विजय शंकर गेंद को रोकने के लिए दौड़े. लेकिन, असमंजस में दोनों ने गेंद मिस कर दी. ये दोनों Ball को पकड़ नहीं पाए और गेंद Boundry की ओर जाने लगी. इस बीच रहाणे ने Ruturaj Gaikwad के साथ 4 रन दौड़े.

IPL 2024 Moments; Dhoni ने 2.27 मीटर डाइव लगाकर पकड़ा कैच:
ये भी पढ़ें-Captain Hardik Pandya trolled:
ये भी पढ़ें-Virat said- They use me for T20 promotion:

और जानने के लिए क्लिक करें-sportskhabarr – current sports news

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *