IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला: 38 सिक्स लगे

IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला:
IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला:

IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला: 38 सिक्स लगे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास रच दिया और 20 ओवर में 277 रन बनाए। आईपीएल के 17 साल के इतिहास में इतना बड़ा स्कोर पहले कभी नहीं बना था. हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने 2013 में 263 रन बनाए थे.

278 रनों के लक्ष्य के सामने भी मुंबई इंडियंस बिखरी नहीं, टीम ने 20 ओवर में 246 रन बनाए. यह दूसरी पारी में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर था. इससे पहले 2020 में Rajasthan ने 226 Run बनाए थे. मैच में कुल 523 रन बने, जो प्रोफेशनल टी20 क्रिकेट में पहली बार हुआ.

Top records made in the match…

1. अभिषेक शर्मा ने SRH के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाया

IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला:
IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला:

SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टीम के लिए 16 गेंदों में पचासा जड़ा. यह SRH के लिए आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। अभिषेक से पहले इसी मैच में ट्रैविस हेड्स ने 18 गेंदों में 50 रन बनाए थे, जो डेविड वॉर्नर का 9 साल पुराना रिकॉर्ड था. हालांकि, आधे घंटे से भी कम समय में अभिषेक ने बढ़त ले ली और SRH के लिए एक नया रिकॉर्ड बना दिया.

2. पावरप्ले में SRH के लिए दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे

SRH के लिए एक पारी के पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में ट्रैविस हेड दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 59 रन बनाए और अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी डेविड वार्नर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। पहले नंबर पर भी वॉर्नर हैं, जिन्होंने 2017 में कोलकाता के खिलाफ पावरप्ले में 62 रन बनाए थे. टी-20 मैच में पावरप्ले का मतलब 1 से 6 ओवर का खेल होता है.

IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला:
IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला:

3. SRH ने आईपीएल के पहले 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए

SRH ने आईपीएल इतिहास में पहले 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया. टीम ने पहले 60 गेंदों में 148 रन बनाए. टीम ने मुंबई इंडियंस द्वारा उनके खिलाफ बनाए गए रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। साल 2021 में MI ने अबू धाबी में SRH के खिलाफ 131 रन बनाए थे.

IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला:
IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला:
IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला:

हालांकि, इस मैच में MI ने एक बार फिर इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन टीम नाकाम रही. मुंबई ने दूसरी पारी में विस्फोटक शुरुआत की और 10 ओवर में 141 रन बनाए. टीम रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 8 रन दूर रह गई और रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर आ गई.

4. SRH ने बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर

SRH ने बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर. ये रिकॉर्ड 11 साल बाद टूटा. टीम ने 20 ओवर में 277 रन बनाए. इससे पहले साल 2013 में आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263 रन बनाए थे. इसमें क्रिस गेल ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली. गेल का आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी कायम है.

6. SRH ने टी-20 क्रिकेट में चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

SRH ने टी20 क्रिकेट में चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. International Cricket में अब तक तीन बार इससे बड़ा Score बन चुका है. साल 2023 में ही नेपाल ने पहली बार टी-20 इंटरनेशनल में मंगोलिया के खिलाफ 300+ का स्कोर बनाया. वहीं, 2019 में अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ (278/3) रन बनाए थे. इस मैच में हजरतुल्लाह जजई ने 16 छक्कों की मदद से 162* रन बनाए थे. तीसरे स्थान पर मौजूद चेक गणराज्य ने भी 278 रन बनाए हैं.

7. SRH ने पारी में 18 छक्के लगाए, MI ने 20

मुंबई के खिलाफ पहली पारी में SRH के बल्लेबाजों ने कुल 18 छक्के लगाए। आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ये रिकॉर्ड तीसरे नंबर पर रहा. उनसे ऊपर आरसीबी है, जिसने 2013 में 21 छक्के लगाए थे, जिनमें से 17 अकेले क्रिस गेल के बल्ले से आए थे.

IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला:
IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला:

8. पहली बार किसी टी-20 मैच में 38 छक्के लगे.

टी-20 क्रिकेट में पहली बार एक मैच में 38 छक्के लगे. बुधवार को SRH ने 18 और मुंबई ने 20 छक्के लगाए. इससे पहले किसी प्रोफेशनल टी-20 मैच में इतने छक्के कभी नहीं लगे थे. इन दोनों ने अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के टी-20 लीग में बने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

9. एक आईपीएल मैच में सर्वाधिक छक्के

SRH और मुंबई ने एक आईपीएल मैच में सर्वाधिक छक्कों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। 2018 में आरसीबी और सीएसके के बीच मैच में कुल 33 छक्के लगे थे, जबकि बुधवार को 5 और छक्के लगे.

10. MI ने दूसरी पारी में बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर

भले ही MI के बल्लेबाज SRH के स्कोर का पीछा करने में नाकाम रहे, लेकिन उन्होंने दूसरी पारी यानी चेज में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बना लिया. टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए. इससे पहले 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब के खिलाफ 226 रन बनाए थे. शारजाह के मैदान पर टीम ने 223 रनों के लक्ष्य का पीछा किया. इस मैच में राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के लगाए थे.

ये भी पढ़ें-Virat said- They use me for T20 promotion:.
ये भी पढ़ें-IPL 2024 Moments; Dhoni ने 2.27 मीटर डाइव लगाकर पकड़ा कैच:

और जानने के लिए क्लिक करें-sportskhabarr – current sports news

IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला:

IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला:

IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला:

IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला:

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *