Virat or Gambir IPL Fight: विराट और गंभीर बीच मैच में गले मिले:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 7 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। पिछले सीजन में दोनों के बीच बहस हुई थी.
आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल को 2 जीवनदान मिले, लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा सके और आखिरकार कैच आउट हो गए। हर्षित राणा ने फाफ डु प्लेसिस के खिलाफ छक्का जड़ने के बाद अगली ही गेंद पर उन्हें पवेलियन भेज दिया. वहीं Shreyas Iyer ने छक्का लगाकर केकेआर को जीत दिला दी.
Virat or Gambir IPL Fight: विराट और गंभीर बीच मैच में गले मिले:
Top moments of RCB vs KKR match…
1.विराट और गंभीर बीच मैच में गले मिले:
आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली और केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर मैच के बीच में गले मिलते नजर आए. ये वाकया आरसीबी की बैटिंग के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान हुआ. मैच खत्म होने के बाद दोनों ने एक बार फिर हाथ मिलाया और एक-दूसरे को गले लगाया.
दोनों के बीच गले मिलना इसलिए खास है क्योंकि पिछले साल इन दोनों खिलाड़ियों के बीच की बहस ने सुर्खियां बटोरी थीं. उस वक्त विराट आरसीबी का हिस्सा थे और गंभीर लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर थे. फिर मैच के बाद दोनों गुस्से में एक-दूसरे से बहस करते नजर आए. 2013 में जब गंभीर केकेआर के कप्तान थे तो दोनों के बीच मैदान पर बहस हो गई थी. इसलिए अब दोनों का गले मिलना खास है.
2. मैक्सवेल 2 जीवनदान देकर कैच आउट हुए
आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 2 जीवनदान मिलने का भी फायदा नहीं उठा सके. 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर रमनदीप सिंह ने डीप मिडविकेट पोजीशन पर उनका कैच छोड़ दिया. इस समय वह 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. यहां सुनील नरेन गेंदबाजी कर रहे थे.
14वें Over में सुनील नरेन ने एक बार फिर Short थर्ड मैन पोजीशन पर Maxwell का आसान कैच छोड़ा. हर्षित राणा की गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला, मैक्सवेल इस समय 21 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
मैक्सवेल अपने 2 जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और 15वें ओवर में कैच आउट हो गए। उन्हें सुनील नरेन ने पवेलियन भेजा. मैक्सवेल को डीप पॉइंट पोजीशन पर रिंकू सिंह ने कैच किया। उन्होंने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए.
3. हर्षित ने छक्का मारकर डु प्लेसिस को भेजा पवेलियन.
बेंगलुरु की बल्लेबाजी के दौरान दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने छक्का लगाया. गेंदबाजी कर रहे हर्षित राणा ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी, लेकिन डु प्लेसिस ने स्कूप शॉट लगाकर 6 रन बना लिए. अगली गेंद, हर्षित ने उसी स्टंप पर धीमी गेंद फेंकी, डु प्लेसिस ने फिर से स्कूप किया, लेकिन शॉर्ट फाइन लेग पर मिशेल स्टार्क ने उसे कैच कर लिया। डु प्लेसिस ने 6 गेंदों पर 8 रन बनाए.
4. श्रेयस ने लगाया विजयी छक्का
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मयंक डागर ने शॉर्ट पिच गेंद फेंकी. श्रेयस ने बैकफुट पर जाकर मिडविकेट की दिशा में छक्का जड़ दिया. श्रेयस ने 24 गेंदों पर 39 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-IPL 2024 Moments; Dhoni ने 2.27 मीटर डाइव लगाकर पकड़ा कैच:
ये भी पढ़ें-IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला:
और जानने के लिए क्लिक करें-sportskhabarr – current sports news