Bhaskar Exclusive दिल्ली कैपिटल्स के खलील बोले- पंत पहले से ज्यादा मेच्योर:
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद का मानना है कि एक तेज गेंदबाज के लिए फिटनेस सबसे अहम है. कौशल द्वितीयक विकल्प है।
26 साल के इस गेंदबाज ने कहा- ‘जब मुझे टीम इंडिया से बाहर किया गया तो मुझे फिटनेस की कीमत पता चली.’ खलील ने अपना आखिरी International मैच 2019 में खेला था। पंत की वापसी पर खलील का कहना है कि वह पहले से ज्यादा निडर, आत्मविश्वासी और परिपक्व होकर लौटे हैं।
खलील इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के टॉप-5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं। खलील ने दिल्ली के लिए 6 विकेट लिए हैं।
Khaleel ने दैनिक भास्कर से अपने करियर और पंत की वापसी को लेकर बात की…
Bhaskar’s on Khalil Ahmed’s answer
सवाल- आप डोमेस्टिक में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, आईपीएल भी अच्छा चल रहा है, लेकिन लंबे समय से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला?
जवाब- जब मैं Indian team से अलग हुआ तो मैंने सोचा कि वापसी के लिए क्या करना है, क्या सुधार करना है. अपने शरीर का रखरखाव कैसे करें. जब मैं Indian team में नहीं था तो मुझे बहुत बुरा लग रहा था, मैं सोच रहा था कि मैं एक बेहतर गेंदबाज कैसे बनूं, मुझे India के लिए कैसे खेलना चाहिए।
जब आप नीली जर्सी में भारत के लिए खेलते हैं तो अहसास अलग होता है।’ आपको एक अलग ही गर्व महसूस होता है. फिर जब आप दौड़ना बंद कर देते हैं तो आपको छोटी-छोटी चीजों की अहमियत का एहसास होता है। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ, उस दौरान मैंने खुद को बहुत पीसा है.
सवाल- बाहर होने के बाद आपने खुद में कैसे सुधार किया?
उत्तर- एक तेज गेंदबाज के लिए जीवन में उसका शरीर सबसे महत्वपूर्ण होता है. उसके बाद Skills दूसरा विकल्प है। मैंने खुद को काफी फिट रखा है.मैं अपने शरीर पर बहुत अधिक काम का बोझ डालता हूं ताकि मैं एक बेहतर तेज गेंदबाज बन सकूं।’ अपने ट्रेनर के साथ Fitness पर काम किया, ताकि लंबे समय तक खेल सकूं। मुझे शुरू से ही भरोसा था कि अगर मैं लंबे समय तक खेलता रहा तो अच्छे स्पैल अपने आप आ जाएंगे। यदि आप खेलते हैं, तो आप सुधार करते हैं। आप हमेशा 10 Wicket नहीं लेते, कभी-कभी आपको केवल एक विकेट मिलता है और कभी-कभी आपको एक भी विकेट नहीं मिलता है।
जब मैं खेलता था, जब मुझे विकेट नहीं मिल रहे थे तो मैं सोचता था कि मैं गेंद को बेहतर तरीके से कैसे फेंक सकता था। मैं झूले में महारत कैसे हासिल करूं?मैं उसके लिए क्या कर सकता हूँ? गेंद हर पिच पर अलग व्यवहार करती है. हर बल्लेबाज की खेलने की शैली अलग होती है. ये सारी बातें मुझे तब पता चलीं जब मैं खेलता था. जब मैं टीम से बाहर था तो मैंने इस ज्ञान के आधार पर अपनी गेंदबाजी में सुधार पर काम किया। मैंने कौशल पर काम किया और फिटनेस पर काम किया।
सवाल- भारतीय चयनकर्ता लंबे समय से एक अच्छे तेज गेंदबाज की तलाश में हैं, वे अपने लिए कितनी संभावनाएं देखते हैं?
उत्तर- मेरे सामने जो भी मैच आया, चाहे वह घरेलू हो या अभ्यास मैच, मैंने हमेशा यही सोच कर खेला है कि मैं यहां अपना सर्वश्रेष्ठ यानी 100 प्रतिशत दूंगा. मैं खुद को पूरी तरह से समर्पित कर दूंगा. जब आप भविष्य के बारे में सोचते हैं तो आप वर्तमान से दूर चले जाते हैं। मेरी मानसिकता यह है कि मैं उपस्थित रहना चाहता हूं।
मैं अपने कल को बेहतर बनाने के लिए आज क्या अच्छा कर सकता हूँ? मैंने भारत के लिए खेला है.जब आप गेंद लेकर दौड़ते हैं और लोग इंडिया-इंडिया चिल्लाते हैं तो एक अलग एहसास होता है. मैंने इसे महसूस किया है. मेरा लक्ष्य उसी भावना को दोबारा महसूस करना है।’ उसके लिए जो भी काम करना होगा मैं करूंगा. मेरा लक्ष्य भारत के लिए खेलना है. हालाँकि, यह आपके हाथ में नहीं है।
सवाल- जहीर-इरफान से आपको क्या टिप्स मिले?
जवाब- उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि उन्हें मेरी तकनीक से कोई दिक्कत है, इसीलिए वो हमेशा मानसिकता की बात करते थे. कभी-कभी छोटी-छोटी बातों पर चर्चा होती है, जैसे रनअप।
एक स्तर पर आपकी मजबूत मानसिकता बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। मैच के दौरान अलग-अलग परिस्थितियों में आपको क्या करना है. उनसे इन बातों पर चर्चा होती है. जिसका मुझे भी फायदा मिला.
सवाल- पोंटिंग और गांगुली जैसे दिग्गज टीम के साथ हैं. क्या आप अपना ड्रेसिंग रूम अनुभव हमारे साथ साझा कर सकते हैं?
उत्तर- रिकी पोंटिंग विश्व कप विजेता कप्तान हैं। उन्होंने उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जब टीम शीर्ष पर थी। जब भी वह आपके आसपास या ड्रेसिंग रूम में होता है तो बहुत मजा आता है।’ वह हमें यह अहसास नहीं होने देते कि वह रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने उस वक्त टीम को संभाला था जब ऑस्ट्रेलिया अपने चरम पर थी. वह आपको हमेशा यह एहसास दिलाते हैं कि आप टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं।’
वह हर खिलाड़ी का सम्मान करते हैं और हर खिलाड़ी को समझते हैं और उससे उसी के अंदाज में बात करते हैं और उससे प्यार करते हैं।’ पोंटिंग के पास अद्भुत ज्ञान है. उनके साथ खेलने में बहुत मजा आता है. उनमें अभी भी बहुत ऊर्जा है.
Bhaskar Exclusive दिल्ली कैपिटल्स के खलील बोले- पंत पहले से ज्यादा मेच्योर:
दादा के बारे में हर कोई जानता है कि उनका भारतीय क्रिकेट में क्या योगदान है। जब ऐसे लोग आपके साथ रहते हैं तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इन दोनों के साथ Time बिताना जिंदगी का सबसे बड़ा पल है.
ये भी पढ़ें-IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला:
ये भी पढ़ें-IPL 2024 Rohit’s record 17th duck in IPL:
और जानने के लिए क्लिक करें-sportskhabarr – current sports news