IPL 2024 Virat ने लगाया 8वां शतक, सबसे ज्यादा कैच में रैना को पीछे छोड़ा;
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को 17वें सीजन का पहला शतक लगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के विराट कोहली ने 72 गेंदों पर 113 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि, उनका शतक टीम के काम नहीं आया और टीम को राजस्थान से 6 विकेट से हार मिली। राजस्थान के जोस बटलर ने अपने 100वें आईपीएल मैच में शतक लगाया.
विराट ने आईपीएल में अपना 8वां शतक लगाया, इसके साथ ही उनके 7500 रन भी पूरे हो गए. ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बने। विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए। वहीं, जोस बटलर पहले 100 आईपीएल मैचों में 6 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
RCB बनाम RR मैच के रिकॉर्ड…
1.IPL 2024 Virat ने पूरे किये 7500 रन
आरसीबी के Virat ने IPLमें 7500 रन पूरे कर लिए हैं. पारी में 34वां रन बनाते ही उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह IPL में 7500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। विराट आईपीएल में अपना 242वां मैच खेल रहे थे. IPL के दूसरे टॉप स्कोरर पंजाब के Shikhar Dhawan हैं, जिनके नाम 6755 रन हैं.
2.IPL 2024 Virat के नाम IPL में सबसे ज्यादा शतक हैं
विराट कोहली ने आरआर के खिलाफ अपना पहला और अपने आईपीएल करियर का 8वां शतक लगाया। टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड पहले से ही विराट के नाम है। उनके बाद क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 6 आईपीएल शतक लगाए हैं।
3. विराट का शतक तीसरी बार टीम के काम नहीं आया
विराट कोहली ने 113 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन उनकी पारी टीम के काम नहीं आई. आरसीबी ने 20 ओवर में 183 रन बनाए. राजस्थान ने 184 रन का लक्ष्य महज 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. आईपीएल में ऐसा तीसरी बार हुआ जब विराट ने शतक लगाया और टीम हार गई. इस मामले में विराट पंजाब के Hashim Amla से आगे निकल गए, जिनके 2 शतक टीम की हार का कारण बने। Team की हार में Rajasthan के कप्तान Sanju samson के दो शतक भी शामिल रहे.
4. विराट ने पहली बार आईपीएल में 70+ गेंदें खेलीं.
विराट कोहली ने 72 गेंदों में 113 रन बनाए, यानी करीब 12 ओवर बल्लेबाजी की. विराट के आईपीएल करियर में यह पहला मौका है जब उन्होंने 70 से ज्यादा गेंदें खेली हैं. टूर्नामेंट की एक पारी में सर्वाधिक गेंदें खेलने का रिकॉर्ड ब्रेंडन मैकुलम के नाम है, जिन्होंने 2008 में पहले आईपीएल मैच में 73 गेंदें खेलकर 158 रन बनाए थे।
5.IPL 2024 Virat ने लगाया आईपीएल का सबसे धीमा शतक
विराट कोहली ने अपना शतक पूरा करने के लिए 67 गेंदें खेलीं, इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा गेंदों पर शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 66 गेंदों पर शतक लगाया था. इस रिकॉर्ड में मनीष पांडे भी विराट की बराबरी पर हैं, उन्होंने 2009 में आरसीबी के लिए 67 गेंदों पर शतक लगाया था.
6. आरसीबी के लिए रिकॉर्ड 18वां शतक
विराट के 8 शतकों के साथ अब आरसीबी के बल्लेबाजों के टी-20 इतिहास में 18 शतक हो गए हैं. इनमें Chris Gayle के 5 और AB de Villiers के 4 शतक शामिल हैं. इसके साथ ही Team T-20 इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली Team बन गई. RCB ने टीम इंडिया को पीछे छोड़ा, जिसके खिलाड़ियों ने 17 शतक लगाए हैं. इनमें रोहित शर्मा 5 शतकों के साथ पहले और सूर्यकुमार यादव 4 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
7. विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए
विराट कोहली ने शनिवार को राजस्थान के खिलाफ रियान पराग का कैच लिया. इसके साथ ही उनके आईपीएल में 110 कैच हो गए और वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए. उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने टूर्नामेंट में 109 कैच लिए थे.
8. बटलर अपने 100वें मैच में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने.
राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने शनिवार को अपने आईपीएल करियर का 100वां मैच खेला। वह लीग में अपने 100वें मैच में शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। उनसे पहले केएल राहुल ने 2022 में मुंबई के खिलाफ शतक लगाया था. बटलर ने 58 गेंदों पर 100 रन की नाबाद पारी खेली थी.
9. बटलर राजस्थान के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
Rajasthan Royals के कप्तान संजू सैमसन ने शनिवार को 69 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 4000 रन भी पूरे कर लिए. वह टूर्नामेंट में राजस्थान के शीर्ष रन स्कोरर हैं, उन्होंने टीम के लिए 3389 रन बनाए हैं। इस मामले में जोस butler दूसरे स्थान पर पहुंच गए, जिनके अब 2831 रन हैं। उन्होंने Ajinkya Rahaneको पीछे छोड़ा जिनके नाम राजस्थान की ओर से 2372 रन हैं.
ये भी पढ़ें-Bhaskar Exclusive दिल्ली कैपिटल्स के खलील बोले-
और जानने के लिए क्लिक करें-sportskhabarr – current sports news