Delhi beats Gujarat for the second time in the season: पंत और अक्षर ने खेली अर्धशतकीय पारियां,
कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस को दूसरी बार हराया. टीम ने मौजूदा सीजन के 40वें मैच में टाइटंस को 4 रन से हराया. यह दिल्ली की सीजन में चौथी जीत है। इस जीत के साथ दिल्ली 8 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गई है.
Arun Jaitley Stadium में बुधवार को गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 225 रन बनाए. गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन ही बना सकी. रिषभ पंत प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पंत ने 43 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली. इतना ही नहीं उन्होंने दो कैच भी लपके.
दिलचस्प तथ्य
दिल्ली ने 10वीं बार 200+ के स्कोर का बचाव किया है. 200+ का बचाव करते हुए टीम कभी नहीं हारी.
खिलाड़ियों का प्रदर्शन: मिलर का 20 गेंदों में अर्धशतक, रसिख ने लिए 3 विकेट
डीसी के कप्तान ऋषभ पंत ने 43 गेंदों पर 88 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए. वहीं Akshar Patel ने 43 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. Tristan Stubbs ने 7 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया. गुजरात के Sandeep Warrier को 3 विकेट मिले. एक सफलता नूर अहमद को मिली.
जवाबी पारी में जीटी के david miller (55 रन) और Sai Sudarshan (65 रन) ने अर्धशतक जमाये. मिलर ने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 39 रनों का योगदान दिया, जबकि राशिद खान 21 रन बनाकर नाबाद लौटे. रसिख सलाम ने 3 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. एनरिक नॉर्त्या, मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला. डीसी के मैच विजेता…
जीटी की हार के कारण
बीच के ओवरों में गेंदबाज विकेट नहीं ले सके. पावरप्ले में दिल्ली ने तीन विकेट खो दिए थे. एक समय टीम का स्कोर 44/3 था. लेकिन बीच के ओवरों में गुजरात के गेंदबाज दबाव नहीं बना सके. इतना ही नहीं बीच के ओवरों में कोई विकेट नहीं आया. ऐसे में अक्षर और पंत दिल्ली को संभालने में सफल रहे.
पंत-अक्षर की शतकीय साझेदारी: 44 पर तीन विकेट खोने के बाद अक्षर पटेल और पंत ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 68 गेंदों पर 113 रन जोड़े. इस साझेदारी ने दिल्ली के बड़े स्कोर की नींव रखी.
डेथ ओवरों में खराब गेंदबाजी. डेथ ओवरों में गुजरात के गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी की. इनमें दिल्ली के बल्लेबाजों ने आखिरी 5 ओवर में 143 रन बनाए. आखिरी 12 गेंदों पर पंत और स्टब्स की जोड़ी ने 53 रन बनाए. दोनों ने 18 गेंद पर 67 रन की नाबाद साझेदारी की. इस साझेदारी से दिल्ली का स्कोर 224 रन तक पहुंच गया.
गिल की कप्तानी में वॉरियर्स को चौथा ओवर नहीं दिया गया. मैच के दौरान शुबमन गिल ने कुछ गलत फैसले लिए. उन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट लेने वाले संदीप वॉरियर से चौथा ओवर नहीं कराया। इतना ही नहीं, पिछले मैच में प्रभावी गेंदबाजी करने वाले साई किशोर से गेंदबाजी नहीं कराई गई और उन्हें 19वां ओवर दिया गया.
दिल्ली ने खराब शुरुआत के बाद 200+ का स्कोर बनाया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही. टीम ने पावरप्ले में 44 रन पर तीन विकेट खो दिए, लेकिन पंत और अक्षर पटेल की शतकीय साझेदारी के दम पर 224 रन बनाए। अंत में पंत और स्टब्स ने तेजी से रन बनाये. दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की.
गिल, शाहरुख और तेवतिया फेल रहे
225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Gujarat titans ने 13 रन के स्कोर पर कप्तान शुभमन गिल का विकेट खो दिया. वह 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस बीच अजमतुल्लाह उमरजई 1, शाहरुख खान 8 और राहुल तेवतिया 4 रन बनाकर आउट हो गए. आखिरी ओवरों में रनों ने भी अंतर पैदा किया.
Delhi beats Gujarat for the second time in the season: पंत और अक्षर ने खेली अर्धशतकीय पारियां,
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैगार्च, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या, खलील अहमद और मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख सलाम.
गुजरात टाइटंस: शुभमान गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा और संदीप वारियर।
इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन.
ये भी पढ़ें-Top moments of RCB vs MI match.
ये भी पढ़ें-Records of KKR vs RCB match.
और जानने के लिए क्लिक करें-sportskhabarr – current sports news