WPL-2 में मुंबई इंडियंस की चौथी जीत:यूपी वॉरियर्ज को 42 रन से हराया, नेटली सीवर-ब्रंट का दोहरा प्रदर्शन
WPL-2 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्ज के 42 रन से जीत हासिल की। 6 मैच खेलने के बाद टीम की यह चौथी जीत है।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए। जवाब में यूपी 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी। मुंबई की नेटली सीवर ब्रंट ने दोहरा प्रदर्शन किया। ब्रंट ने बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाए। वहीं, गेंद से 2 विकेट लिए।
मुंबई की ओपनिंग फेल मिडिल ऑर्डर ने बचाया
मुंबई की ओपनिंग जोड़ी नहीं चली। यास्तिका भाटिया 9 रन और हेली मैथ्यूज 4 रन बना कर आउट हो गए। स्कोर 3.4 ओवर में 2 विकेट पर 17 रन हो गया। मिडिल ऑर्डर पर आए नेटली सीवर ब्रंट 45 रन और हरमनप्रीत कौर 33 रन बना कर टीम को मजबूत स्कोर पर पहुंचाया। दोनों के बीच 59 रन की साझेदारी हुई।
नेटली सीवर को आउट होने के बाद अमेलिया केर ने 39 रन की पारी खेली। अमनजोत कौर 7 रन बना सकी। जबकि, आखिरी ओवर्स में 14 बॉल में 22 रन बना कर 160 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
चमारी अटापट्टू को 2 विकेट
श्रीलंका की प्लेयर और यूपी की बॉलर चमारी अटापट्टू को 2 विकेट मिले। उन्होंने शुरुआती ओवर में मैथ्यूज और भाटिया को चलता किया। उनके अलावा राजेश्वर गायकवाड, दीप्ति शर्मा और साइमा ठाकुर को 1-1 विकेट मिले।
यूपी में दीप्ति के अलावा सभी बल्लेबाज फेल
यूपी की ओपनिंग बल्लेबाज एलिसा हीली 3 रन और किरण नवगिरे 7 रन बना कर आउट हुई। वहीं, चमारी अटापट्टू भी 3 रन बना कर आउट हो गई। ग्रेस हैरिस 15 रन ही बना सकी। वहीं, श्वेता सेहरावत 17 रन बना कर आउट हो गई। दूसरे छोर पर दीप्ति शर्मा टिकी रही।
पूनम खेमनर 7 रन, सोफी एक्लेस्टोन 0 रन, उमा छेत्री 8 रन बना कर आउट हो गए और विकेट गिरते ही चले गए।
दीप्ति शर्मा ने ही एक छोर से पारी को बढ़ाया और 36 बॉल में 53 रन बना कर नाबाद रही। वहीं,राजेश्वरी गायकवाड 1 रन बना कर उनके साथ क्रीज पर रही। टीम 118 रन ही बना सकी।
WPL-2 में मुंबई इंडियंस की चौथी जीत:यूपी वॉरियर्ज को 42 रन से हराया, नेटली सीवर-ब्रंट का दोहरा प्रदर्शन
साइका इशाक 3 विकेट
मुंबई की बॉलर साइका इशाक को 3 विकेट मिले। वहीं, नेटली सीवर ब्रंट ने 2 विकेट हासिल किए। शबनिम इस्माइल, हेली मैथ्यूज,पूजा वस्त्राकर और सजीवन संजना को 1-1 विकेट मिला।
पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आया मुंबई
मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गई है। दिल्ली के साथ ही उसके सबसे ज्यादा 8 पॉइंट है। यूपी चौथे नंबर पर ही बना हुआ है।
ये भी पढ़ें-IPL 2024 Virat ने लगाया 8वां शतक
ये भी पढ़ें-IPL 2024 Mayank Yadav अगले दो मैचों से बाहर हो सकते हैं:
और जानने के लिए क्लिक करें-sportskhabarr – current sports news