Australia beats New Zealand by 3 wickets: 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप; एलेक्स कैरी 98 रन पर नाबाद
Australia beats New Zealand by 3 wickets: 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप; एलेक्स कैरी 98 रन पर नाबाद
ऑस्ट्रेलिया ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली है. हेग्ले ओवल मैदान पर चौथे दिन कंगारू टीम को जीत के लिए 202 रनों की जरूरत थी. उनके हाथ में 6 विकेट बाकी थे. एलेक्स कैरी की नाबाद 98 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 77 रन बना लिए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 372 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 279 रनों का लक्ष्य दिया. पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 162 रन और ऑस्ट्रेलिया ने 256 रन बनाए.
मिचेल मार्श ने हेड और कैरी के साथ साझेदारी कर पारी को संभाला
चौथे दिन कंगारु टीम ने 77 रन से आगे खेलते हुए 80 के स्कोर पर पांचवां विकेट गंवा दिया। ट्रेविस हेड 43 गेंदों का सामना कर 18 रन बनाए। हालांकि, हेड ने मिचेल मार्श के साथ पांचवें विकेट के लिए 66 गेंदों पर 46 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने में मदद की। उसके बाद छठे विकेट लिए मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी के बीच 174 गेंदों पर 140 रन की साझेदारी हुई। मार्श ने 102 गेंदों पर 80 रन बनाए। मार्श 220 के टीम स्कोर पर आउट हो गए। इस स्कोर मिचेल स्टार्क भी बिना खाता खोले आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा।
पैट कमिंस और कैरी ने आठवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की
इसके बाद कैरी ने पैट कमिंस के लिए आठवें विकेट के लिए 64 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई. एलेक्स कैरी ने 123 गेंदों पर नाबाद 98 रन और पैट कमिंस ने 44 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाये |
ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन पर 4 विकेट गंवाए
Australia beats New Zealand by 3 wickets: 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. टीम ने मैच के तीसरे दिन 15 रन के स्कोर पर ओपनर स्टीव स्मिथ का विकेट खो दिया. स्मिथ 9 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद उस्मान ख्वाजा 11 रन, मार्नस लाबुशेन 6 और कैमरून ग्रीन 5 रन बनाकर आउट हुए।
कंगारू टीम ने 34 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए. बेन सियर्स और मैट हेनरी को 2-2 विकेट मिले. यहां से ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला। हेड 17 रन और मार्श 27 रन बनाकर नाबाद लौटे.
Australia से पहली पारी में लाबुशेन की फिफ्टी
न्यूजीलैंड को पहली पारी में जल्दी आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी शुरू की. टीम ने मार्नस लाबुशेन के 90 रनों की बदौलत 256 रन बनाए और पहली पारी में 96 रनों की बढ़त ले ली. लाबुशेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका.
न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 7 विकेट लिए. उन्होंने 23 ओवर में सिर्फ 67 रन दिए. कप्तान टिम साउदी, बेन सियर्स और ग्लेन फिलिप्स को 1-1 सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलिया टीम WTC पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची
ऑस्ट्रेलिया ने अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र में कुल 12 मैच खेले हैं, जिनमें से 8 में जीत और केवल 3 में हार मिली है। जबकि एक मैच ड्रॉ भी रहा। ऑस्ट्रेलिया को 62.50% अंक मिले हैं, टीम दूसरे स्थान पर है. भारत पहले और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें-IPL Hyderabad-Mumbai ने खेला रिकॉर्डतोड़ मुकाबला:
ये भी पढ़ें-धोनी ने टी-20 में रिकॉर्ड 300वां शिकार किया:
और जानने के लिए क्लिक करें-sportskhabarr – current sports news