Latest ICC Rankings:अश्विन बने टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज:बुमराह तीसरे स्थान पर फिसले, बल्लेबाजी में तीन भारतीय टॉप-10 में
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था.
अश्विन ने अपनी ही टीम के गेंदबाज़ जसप्रित बुमरा को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है। बुमराह 847 अंकों के साथ दो स्थान फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड 847 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अश्विन और बुमराह के अलावा टॉप-10 में रवींद्र जड़ेजा (7) भी मौजूद हैं.
रोहित, यशस्वी और विराट टॉप-10 में
Latest ICC Rankings: बुधवार को आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में तीन भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 में पहुंच गए हैं। धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में रोहित (रैंक-6) और यशस्वी (रैंक-8) को रैंकिंग में बेहतर बल्लेबाजी का फायदा मिला। वहीं निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रहने वाले विराट कोहली (रैंक-9) टॉप टेन में बने हुए हैं।
अश्विन छठी बार टॉप पर पहुंचे
Latest ICC Rankings:अश्विन बने टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज:
अश्विन छठी बार आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रिकॉर्ड में शीर्ष पर पहुंचे हैं। वह 2016 में पहली बार नंबर वन बने थे. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में आर अश्विन ने दोनों पारियों में 9 विकेट लिए थे. उन्होंने पहली पारी में 51 रन पर चार विकेट और दूसरी पारी में 77 रन पर 9 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. भारत ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली.
कुलदीप यादव को 15 स्थान का फायदा
वहीं स्पिनर कुलदीप यादव को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 15 स्थान का फायदा हुआ है. वह 686 अंकों के साथ 16वें स्थान पर पहुंच गये हैं. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में वह प्ले ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 7 विकेट लिए. कुलदीप ने पहली पारी में 72 रन पर 5 विकेट और दूसरी पारी में 40 रन पर 2 विकेट लिए।
रोहित, शुममन और यशस्वी को भी रैंकिंग में फायदा
बल्लेबाजी में तीन भारतीय टॉप-10 में
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और शुबमन गिल को भी फायदा हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा 5 स्थान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, शुभमन गिल को 11 स्थान का फायदा हुआ है। वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 20वीं पोजीशन पर पहुंच गये हैं.
वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे यशस्वी जयसवाल को भी आखिरी टेस्ट में अर्धशतक लगाने का फायदा मिला. वह दो पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं. 9 टेस्ट मैचों के बाद जयसवाल के 740 अंक हैं. उनके अलावा क्रिकेट इतिहास में केवल दो ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने इतने सारे टेस्ट खेलने के बाद 740 अंक बनाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के 752 रन और माइकल हसी के 741 रन थे.