Lucknow में सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ: DC और MI ने अपने-अपने हाईएस्ट स्कोर बनाए; LSG vs RR मैच में बने रिकॉर्ड्स…
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में शनिवार को डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला गया। दिन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हरा दिया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. Delhi ने 20 ओवर में 4 Wicket के नुकसान पर 257 रन बनाए. Mumbai ने भी कड़ी टक्कर दी लेकिन टीम 20 Over में 9 विकेट खोकर 247 रन ही बना सकी.
Lucknow में सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ: DC और MI ने अपने-अपने हाईएस्ट स्कोर बनाए; LSG vs RR मैच में बने रिकॉर्ड्स…
वहीं, दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपरजायंट्स को 7 विकेट से हराया। इकाना स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। राजस्थान ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए.
राजस्थान के बल्लेबाजों ने लखनऊ के मैदान पर सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया. वहीं, दोपहर में हुए मैच में दिल्ली और मुंबई ने अपनी-अपनी टीमों का सर्वोच्च स्कोर बनाया। डबल हेडर मैच रिकॉर्ड्स…
LSG बनाम आरआर मैच में बने रिकॉर्ड…
1. सबसे बड़ा टारगेट चेज़ लखनऊ में हुआ
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में Rajasthan Royals ने 197 रन के लक्ष्य का पीछा किया. लखनऊ के मैदान पर ये सबसे सफल चेज़ था. इस साल की शुरुआत में लखनऊ ने चेन्नई के खिलाफ 177 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था.
2. सैमसन-ज्यूरेल ने RR के लिए चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की.
Rajasthan के लिए संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने चौथे विकेट के लिए 121 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप की. दोनों ने रिकॉर्ड साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई. यह आईपीएल में Rajasthan की ओर से चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी. इससे पहले 2010 में यूसुफ पठान ने मुंबई के खिलाफ पारस डोगरा के साथ 107 रनों की साझेदारी की थी.
3. एलएसजी के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी
संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के बीच 121 रन की साझेदारी लखनऊ के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी। इससे पहले 2023 में गुजरात के रिद्धिमान साहा और शुभमान गिल ने 142 रन की साझेदारी की थी.
DC vs MI मैच में बने रिकॉर्ड्स…
1. दिल्ली ने बनाया सर्वोच्च टीम स्कोर
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल का सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाया. टीम ने अपने घरेलू मैदान पर मुंबई के खिलाफ 257 रन बनाए. इससे पहले दिल्ली का उच्चतम स्कोर 231 रन था, जो 2011 में दिल्ली के ही मैदान पर पंजाब किंग्स के खिलाफ आया था.
2. आईपीएल मैच में बना चौथा सबसे बड़ा स्कोर
मैच में कुल 504 रन बने. यह आईपीएल मैच में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर इस साल SRH औरRCB के बीच हुआ मैच है. बेंगलुरु के मैदान पर एसआरएच और आरसीबी ने मिलकर कुल 549 रन बनाए. यह किसी भी टी-20 क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा है. एसआरएच ने 287 रन और आरसीबी ने 262 रन बनाए.
3. आईपीएल में MI Dका सबसे बड़ा टीम स्कोर
फ्रेंचाइजी MI ने IPL इतिहास में अपना सर्वोच्च टीम स्कोर बनाया। टीम ने दिल्ली के खिलाफ 247 रन बनाए. टीम ने इस साल बनाए गए रिकॉर्ड को इसी सीजन में तोड़ दिया. SRH के खिलाफ मैच में मुंबई के बल्लेबाजों ने कुल 246 रन बनाए थे.
4.MI ने एक सीजन में एक Team के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए
MI ने एक आईपीएल सीजन में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। टीम ने डीसी के खिलाफ कुल 481 रन बनाए. वानखेड़े मैदान पर दोनों के बीच हुए पहले मैच में 234 रन बने थे. वहीं, दूसरे मैच में टीम ने 247 रन बनाए.
MI ने तोड़ा आरसीबी का रिकॉर्ड. इसी सीजन में आरसीबी ने SRH के खिलाफ 2 मैचों में कुल 468 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-Records of KKR vs RCB match.
ये भी पढ़ें-Delhi beats Gujarat for the second time in the season:
और जानने के लिए क्लिक करें-sportskhabarr – current sports news