Top moments of PBKS vs RCB match. Virat की डायरेक्ट हिट से शशांक रन आउट:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 60 रनों से हरा दिया। धर्मशाला में शशांक सिंह विराट कोहली के सीधे हिट से रन आउट हो गए.
Run लेने के दौरान शशांक फाफ Du Plessis से भी टकरा गए. PBKs ने मैच में 4 कैच छोड़े, जबकि आरसीबी के फाफ डु प्लेसिस ने पीछे की ओर दौड़कर एक बेहतरीन कैच पकड़ा।
Top moments of PBKS vs RCB match.
1. Punjab ने 4 कैच छोड़े
बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब किंग्स की फील्डिंग बेहद खराब रही. टीम ने 4 कैच छोड़े, जिसके चलते विराट कोहली और रजत पाटीदार को 2-2 जीवनदान मिले. विराट ने 92 और पाटीदार ने 55 रन बनाए.
कोहली को 3 रन के स्कोर पर आशुतोष शर्मा और 10 रन के स्कोर पर रिले रूसो ने जीवनदान दिया. पाटीदार को एक Run के स्कोर पर Harshal Patel और 33 रन के स्कोर पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने जीवनदान दिया.
2. बारिश के कारण 35 मिनट तक खेल रुका रहा
धर्मशाला में गुरुवार को बारिश और ओलावृष्टि के कारण आधे घंटे से ज्यादा समय तक खेल रुका रहा. आरसीबी की पारी के 10 ओवर पूरे होने के बाद रात 8.20 बजे बारिश शुरू हो गई. कुछ देर बाद बारिश रुक गई लेकिन आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच 35 मिनट बाद शुरू हो सका. इस समय बेंगलुरु का स्कोर 119/2 था.
3. Harshal Patel को आखिरी ओवर में 3 विकेट मिले.
Punjab kings के हर्षल पटेल ने पहली पारी के 20वें ओवर में 3 विकेट लिए. उन्होंने महिपाल लोमरोर को बोल्ड किया, जबकि दिनेश कार्तिक और कैमरून ग्रीन को सैम कुरेन ने कैच किया। आखिरी गेंद पर करन ने अपनी दाहिनी ओर गोता लगाकर ग्रीन का बेहतरीन कैच लपका। ग्रीन ने 46 रन और कार्तिक ने 18 रन बनाए, लोमरोर खाता भी नहीं खोल सके.
4. लोमरोर ने रिले रूसो को जीवनदान दिया
पंजाब ने जहां 4 कैच छोड़े, वहीं आरसीबी ने भी पावरप्ले में ही कैच छोड़ना शुरू कर दिया. तीसरे ओवर में Mahipal Lomrorने रिले रूसो का कैच छोड़ा. ओवर की पांचवीं गेंद पर यश दयाल ने शॉर्ट पिच गेंद फेंकी, रूसो ने कट शॉट खेला. गेंद प्वाइंट पोजीशन पर खड़े लोमरोर की ओर गई लेकिन वह उसे पकड़ नहीं सके. जीवनदान के समय रूसो 14 रन के स्कोर पर थे, उन्होंने 61 रनों की पारी खेली.
5. Du Plessis का सबसे अच्छा बैकवर्ड रनिंग कैच
मैच में दोनों टीमों की फील्डिंग औसत रही, लेकिन आरसीबी के कप्तान ने बेहतरीन डाइव लगाकर कैच लपका। लॉकी फर्ग्यूसन ने छठे ओवर की पांचवीं गेंद धीमी फेंकी, जॉनी बेयरस्टो ने मिड ऑफ के ऊपर से शॉट खेला। यहां खड़े डु प्लेसिस ने पीछे की ओर दौड़ लगाई और डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका. बेयरस्टो ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए.
6.रूसो चोट के बाद बाहर
रिले रूसो 9वें ओवर में कर्ण शर्मा की गेंद पर चोटिल हो गए. ओवर की पांचवीं गेंद कर्ण ने गुड लेंथ पर फेंकी, रूसो स्वीप करने गए लेकिन गेंद उनके दस्तानों से टकराकर हेलमेट के नीचे गले में लगी। फिजियो की टीम उन्हें देखने के लिए मैदान पर आई, कुछ देर बाद उन्होंने खेलना शुरू किया लेकिन अगली ही गेंद पर कैच आउट हो गए।
7. शशांक डु प्लेसिस से टकराए
14वें Over में पंजाब के शशांक सिंह रन लेने के दौरान फाफ Du Plessis से टकरा गए. लॉकी फर्ग्यूसन ने ओवर फुलर लेंथ की तीसरी गेंद फेंकी, सैम कुरेन ने शॉट खेला और 2 रन लेने के लिए दौड़े। शशांक ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन पूरा किया लेकिन दौड़ते समय वहां खड़े डु प्लेसिस से टकरा गए। फिजियो ने उनका चेकअप भी किया लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने खेलना शुरू कर दिया.
8. Virat की डायरेक्ट हिट से शशांक रन आउट:
शशांक सिंह आरसीबी के विराट कोहली के सीधे हिट से रन आउट हो गए। 14वें ओवर की चौथी गेंद पर शशांक ने सैम कुरेन के साथ 2 रन लेने की कोशिश की. करन ने गेंद को मिडविकेट की ओर खेला, यहां विराट बाउंड्री से दौड़ते हुए आए और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो कर दिया. गेंद सीधे स्टंप्स पर लगी और शशांक अपनी क्रीज से दूर रह गए. उन्हें 19 गेंद पर 37 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें-Records of KKR vs RCB match.
ये भी पढ़ें-Delhi beats Gujarat for the second time in the season:
और जानने के लिए क्लिक करें-sportskhabarr – current sports news