Top moments of RCB vs MI match. हार्दिक के लिए कोहली ने बजवाईं तालियां,
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिले 197 रनों के लक्ष्य को महज 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.
बेंगलुरु के रीस टॉपले ने हवा में छलांग लगाई और बाएं हाथ से उड़ता हुआ कैच लपका। वहीं सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को ग्लेन मैक्सवेल ने जीवनदान दिया, दोनों ने फिफ्टी जड़ी. विराट कोहली ने बाउंड्री के पास खड़े होकर हार्दिक पंड्या के लिए दर्शकों से तालियां बजवाईं.
RCB बनाम MI मैच के शीर्ष क्षण…
1. रजत ने 2 छक्के लगाकर फिफ्टी जड़ी और अगली ही गेंद पर आउट हो गए.
आरसीबी के रजत पाटीदार ने आईपीएल के 17वें सीजन में अपना पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने 25 गेंदों में पचासा जड़ा. उन्होंने गेराल्ड कूटीज़ के खिलाफ 12वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, वह तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए.
2. हार्दिक के लिए कोहली ने बजवाईं तालियां,
बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे आरसीबी के विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के लिए ताली बजाई. जब हार्दिक बल्लेबाजी करने आए तो दर्शकों ने एक बार फिर उन्हें हूट करना शुरू कर दिया लेकिन यहां कोहली ने दर्शकों से हार्दिक के लिए ताली बजाने को कहा। दर्शकों ने भी कोहली की बात सुनी और तालियां बजाईं.
मैच के दौरान कोहली दर्शकों से बात करते भी नजर आए. इस दौरान कोहली ने दर्शकों के सामने अपने कान पकड़ लिए और हाथ जोड़ लिए.
3.बुमराह ने 2 गेंदों में 2 विकेट लिए
पारी के 17वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लगातार 2 विकेट लेकर आरसीबी को बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने चौथी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को कैच आउट कराया, फिर पांचवीं गेंद पर महिपाल लोमरोर को एलबीडब्ल्यू किया. लोमरोर ने रिव्यू लिया लेकिन बच नहीं सके. मैच में बुमराह ने कुल 5 विकेट लिए.
4. मैक्सवेल ने छोड़ा ईशान का कैच, उन्होंने 69 रन बनाए.
तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही Ishan Kishan को जीवनदान मिला. रीस टॉपले की फुल लेंथ गेंद पर मैक्सवेल ने स्लिप में ईशान का कैच छोड़ा। बलिदान के समय ईशान 12 रन बनाकर खेल रहे थे. इस गेंद पर ईशान को चौका मिला. ईशान ने अपने जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और मुंबई के लिए 34 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 Four और 5 Six लगाए.
5. मैक्सवेल ने सूर्यकुमार को जीवनदान भी दिया
आरसीबी के ग्लेनMaxwell ने भी Suryakumar Yadav का कैच छोड़कर उन्हें जीवनदान दिया. उस वक्त सूर्यकुमार 15 रन पर खेल रहे थे. सूर्या फिर 19 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए. 11वें ओवर की चौथी गेंद पर सूर्या ने कट शॉट खेला, गेंद तेजी से बैकवर्ड पॉइंट की ओर गई. यहां खड़े मैक्सवेल ने हाथ लगाया लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई. इस गेंद पर सूर्या को 2 रन मिले.
सूर्या का कैच छोड़ने के बाद Maxwell को डगआउट में लौटना पड़ा, क्योंकि सूर्या ने इतना तेज शॉट मारा था कि मैक्सवेल के हाथ में चोट लग गई थी. सूर्या ने फिर से जीवनदान का फायदा उठाया और उसी ओवर में आकाश दीप के खिलाफ 2 और छक्के लगाए।
Top moments of RCB vs MI match. हार्दिक के लिए कोहली ने बजवाईं तालियां,
6. रीस टॉपले ने एक हाथ से उड़ता हुआ कैच लिया
RCB के तेज गेंदबाज Reece Topley ने अपने बाएं हाथ से एक बेहतरीन फ्लाइंग कैच लपका। 12वें ओवर की दूसरी गेंद, विल जैक्स ने लेग स्टंप पर फुल लेंथ गेंद फेंकी, रोहित शर्मा ने स्वीप शॉट खेला. गेंद फाइन लेग की ओर गई, यहां शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े टॉपले ने अपनी बायीं ओर हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका। रोहित को 24 गेंद पर 38 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा.
7. Hardik ने पहली और आखिरी गेंद पर छक्का लगाया
12वें ओवर में पूर्व कप्तान रोहित के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करने आए. विल जैक्स ने ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ गेंद फेंकी, हार्दिक ने पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का जड़ दिया. इसके बाद हार्दिक ने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. हार्दिक ने सिर्फ 6 गेंदों पर 21 रन बनाए.
9. Rohit ने Kartik से कहा, उन्हें अभी भी वर्ल्ड कप खेलना है
मैच में एमआई के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हंसी-मजाक करते नजर आए. आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर 53 रन बनाए. इस दौरान रोहित उनके पास गए और बोले, ‘शाबाश डीके, हमें अभी भी वर्ल्ड कप खेलना है।’
कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए 2022 विश्व कप खेला। वह 2007 में भारत के लिए पहला टी20 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं. अब आईपीएल के ठीक बाद 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज का पद खाली है.
ये भी पढ़ें-IPL 2024 Mayank Yadav अगले दो मैचों से बाहर हो सकते हैं:
ये भी पढ़ें-SRH vs PBKS मैच के टॉप मोमेंट्स…
और जानने के लिए क्लिक करें-sportskhabarr – current sports news